हरियाणा पुलिस ने झौर गांव से एक साईबर ठग को किया गिरफ्तार

नवादा
जनादेश न्यूज़ नेटवर्क
नवादा से प्रदीप कुमार की रिपोर्ट।
वारिसलीगंज (नवादा) :-हरियाणा की सोनीपत पुलिस ने लाखों की धोखाधड़ी से जुड़े एक मामले में स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर एक साइबर अपराधी को वारिसलीगंज के झौर गांव से गिरफ्तार कर लिया। मिले इनपुट पर सोनीपत पुलिस ने वारिसलीगंज पुलिस के सहयोग से थाना क्षेत्र के झौर गांव में मंगलवार की देर रात छापेमारी की। छापेमारी में झौर गांव के नकुल कुमार के पुत्र मंटू कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।उनके उसके पास से धोखाधड़ी में प्रयुक्त मोबाइल समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं।मामला ऑनलाइन धोखाधड़ी से जुड़ा हुआ है।इस मामले में पुलिस द्वारा सोनीपत साइबर थाने में मामला दर्ज कराया गया था।मामला दर्ज करने के बाद तकनीकी सर्विलांस पर सोनीपत पुलिस की एक टीम नवादा पहुंची।और नवादा पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में लोकेशन के आधार पर वारिसलीगंज में छापेमारी किया।छापेमारी अभियान में सोनीपत साइबर थाने की पुलिस के अलावा वारिसलीगंज थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस ने भाग लिया।
*ट्रांजिट रिमांड पर साईबर ठग को सोनीपत ले गई पुलिस*
वारिसलीगंज थाने में पूछताछ के बाद बुधवार को पुलिस ने उसे नवादा कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पुलिस सोनीपत रवाना हो गई।बता दे कि वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र में साइबर अपराधियों का एक बड़ा नेटवर्क कार्य कर रहा है। आए दिन विभिन्न राज्यों की पुलिस वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के किसी न किसी गांव में छापेमारी कर दर्जनों युवकों को गिरफ्तार कर साथ ले जाती है।