युवा उद्यमी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु नालंदा के ई. सतीश को यंग उद्यमी स्टार्टअप अवार्ड

नालंदा
जनादेश न्यूज़ नेटवर्क
नालंदा : पूरे विश्व में बिहार अपना परचम लहरा रहा है खासकर नालंदा की बात करें तो नालंदा के युवा हर क्षेत्र में बुलंदियों की नई ऊंचाई को छू रहे हैं. विज्ञान के क्षेत्र में हमेशा नालंदा अब्बल रहा है इतना ही नहीं यहां के युवा अपने काबिलियत के बदौलत काफी उद्यमी भी हैं जिन्हें युवा उद्यमी के रूप में सम्मानित भी किया जा रहा है.नालंदा के नाम पर एक बार फिर से इंजीनियर सतीश कुमार ने गौरवान्वित किया जिन्हें वसुधैव कुटुंबकम(वर्ल्ड इज वन फैमिली) नीलम यूनिवर्सिटी एवं इसके सदस्य के संयुक्त तत्वावधान मे युवा उद्यमी सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के क्षेत्र में अतुलनीय कार्य करने पर इगरा ट्रांसफोरमिंग नॉलेज (सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी ) बैंगलोर एवं बिहार के नालंदा जिला के को -फाउंडर ई. सतीश कुमार को यंग एंट्रेंपरेनुर स्टार्टअप अवार्ड मिला । इस कार्यक्रम में संपूर्ण भारत के सभी राज्यों के युवा उद्यमी एवम देश – विदेश के युवा उद्यमी प्रतिनिधित्व के तौर पर शिरकत किया l कार्यक्रम की अध्यक्षता नीलम यूनिवर्सिटी के चेयरमैन डॉक्टर अनिल कुमार ने किया वही मुख्य अतिथि आर. एस. एस. के सेंट्रल एक्सक्यूटिव कमिटी मेंबर डॉक्टर इन्द्रेश कुमार जी ,विशिष्ट अतिथि ह्यूमन राइट्स के नेशनल चेयरमैन भीष्म सिंह, paप्रताप नायडू एवं जापान, इजरायल के राजधानी पलेस्तिने (palestine) के एम्बेसी प्रतिनिधि मौजूद थे
देश की राजधानी में यह सम्मान मिलने पर कंपनी के सि.ई.ओ कम डाटा साइंटिस्ट ई. अमर कुमार एवं टीम मेंबर ने ख़ुशी जाहिर की एवं बधाई दिए!