स्वयंसेवकों ने लगातार दसवें दिन किया भोजन का वितरण

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखपुरा : कोरोना वायरस की वजह से देशभर में लागू लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की मदद के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक लगातार भोजन वितरण का काम कर रहे हैं।संघ के आनुषांगिग संगठन विश्व हिंदू परिषद जिले में प्रतिदिन भोजन वितरण की जिम्मेदारी संभाले हुए हैं । वहीं इस कार्य में राजनीतिक संगठन भाजपा के नेता भी बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं ।संघ के लगभग 50 स्वयंसेवक एवं बजरंगदल के 20 स्वयंसेवक 10 भाजपा लोग भी इस काम में लगे हुए हैं। आरएसएस सूत्रों के मुताबिक, संघ की तरफ से हर रोज जिले में तकरीबन पांच सौ लोगों के बीच भोजन वितरित किए जा रहे हैं। इस संबंध में जिला कार्यवाह अनिल कुमार ने बताया कि शनिवार को जिले के शेखपुरा प्रखंड के लोदीपुर पंचायत के देवसा गांव महादलित टोला में वितरण किया गया वहीं बरबीधा नगर पंचायत के बबनबीघा महादलित टोला और बिसनपुर , में वितरण किया गया । इस अवसर पर जिला महामंत्री भाजपा नेता संजय कुमार उर्फ कारु सिंह ने कहा कि गरीबों को खाना खिलाना दैवीय कार्य है । मौके पर शेखपुरा नगर भाजपा महामंत्री अरविंद हरिओम, सह जिला कार्यवाह अभय कुमार , विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष उपेंद्र प्रेमी, अरुण साव उर्फ भगत जी,जिला व्यवस्था प्रमुख सुभाष बरबिगहिया भाजपा नेता नरेश चन्द्रवंशी, मनोज सिन्हा बृजेश कुमार ,बलराम आनंद, डा मणीकांत, संतोष कुमार,दीपक कुमार , मनोज कुमार राय, श्यामसुंदर शर्मा राजकुमार केसरी, ,शिवम् कुमार,रबीन्द्र कुमार,रोहित कुमार,प्रशांत कुमार,रंजीत कुमार,जयप्रकाश उपाध्याय, संतोष कुमार,अंकित राज सहित अन्य स्वयंसेवक लगातार सेवा में लगे हुए हैं।