वैश्विक संकट के दौर में औद्योगिक थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने भी गरीब-असहाय की मदद के लिए बढ़ाया अपना हाथ

बक्सर
जनादेश न्यूज़ बिहार
बक्सर : वैश्विक संकट में उन अमीरों को गरीबी का एहसास पता नहीं चलेगा जो बंद एसी में ठंडी हवा खाते हैं लेकिन गरीब असहाय लोगों के बीच अचानक ऐसी स्थिति एक पर्वत के समान हो जाएगी.खैर इनकी मदद के लिए समाज में कई ऐसे भी लोग हैं जो आगे बढ़कर इनकी सेवा में जुटे हुए हैं और सच्ची मानवता का परिचय दे रहे हैं. वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पूरे देश में लॉक डाउन कर दिया गया. इस लॉक डाउन में गरीब असहाय लोग विवश हो गए इतना ही नहीं उन्हें दो समय भोजन की भी समस्या होने लगी लेकिन भगवान ने जिसे दिया है वह इनके मदद के लिए आगे आ रहे हैं और इन तक राहत सामग्री पहुंचाने में जुटे हुए हैं तथा हर संभव मदद करने का भरोसा भी दे रहे हैं. हमेशा से बदनाम रहने वाली पुलिस भी इन गरीबों के लिए मसीहा बन रही है लगातार पुलिस वाले भी इस वैश्विक संकट की घड़ी में इनकी मदद कर रहे हैं. अपने कर्तव्य के साथ साथ इनकी मदद करना भी उन पुलिस वालों के लिए एक दरियादिली है. बक्सर जिले के औद्योगिक थाना प्रभारी दिनेश कुमार मालाकार भी अपनी दरियादिली का परिचय देते हुए इस वैश्विक संकट के दौर में अपने थाना क्षेत्र के कई गरीब असहाय लोगों के बीच राशन मुहैया कराया. श्री मालाकार के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए उनके बीच राशन सामग्री वितरित की गई इतना ही नहीं उन जरूरतमंद लोगों के बीच मास्क का भी वितरण किया गया एवं हर संभव उन्हें मदद करने का भरोसा दिया गया. थानाध्यक्ष श्री मालाकार ने कहा कि वैश्विक संकट के दौर में इन गरीबों को अपनी गरीबी का एहसास ना हो और यह अपने आप को अकेला न समझे जिसको लेकर हम सभी पुलिसवाले इनकी मदद के लिए आगे आ रहे हैं और हर संभव इन्हें मदद भी किया जाएगा. उन्होंने लोगों से इस लॉक डाउन में बढ़-चढ़कर मदद करने की अपील किया और सोशल डिस्टेंश बनाते हुए घर में ही रहने की सलाह दी ताकि इस वैश्विक महामारी पर हम सभी विजय प्राप्त कर सकें.