साई कॉलेज ऑफ फार्मेसी को मिली मान्यता बी फार्मा और डी फार्मा की होगी पढ़ाई

नालंदा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखपुरा।जिले के शेखोपरसराय प्रखंड अंतर्गत ओनामा स्थित साई कॉलेज ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग के बगल में स्थापित साई कॉलेज ऑफ फार्मेसी को फार्मेसी कॉउन्सिल ऑफ इंडिया भारत सरकार द्वारा बी फार्मा में 100 सीट एवं डी फार्मा में 60 सीट पर नामांकन लेने की स्वीकृति प्रदान की गयी है। कॉलेज के निदेशक अंजेश कुमार द्वारा बताया गया कि कोर्स के संचालन हेतु भवन के साथ-साथ अन्य भौतिक संसाधन लाइब्रेरी, लैबोरेटरी, लैब, वर्ग कक्ष आदि का कार्य पूर्ण करने के बाद ही मान्यता हेतु ऑनलाइन आवेदन की गई थी। जिसके उपरांत सभी प्रक्रिया पूर्ण कर फार्मेसी कॉउन्सिल ऑफ इंडिया द्वारा स्वीकृति दी गयी है। हर्ष के साथ कहा गया कि जिले के इंटर साइंस के छात्र/छात्राओं को फार्मेसी कोर्स करने हेतु पूर्व की भांति अब अन्य प्रदेशों में जाने की आवश्यकता नही होगी।नामांकन हेतु इंटर साइंस में 50 प्रतिशत सामान्य एवं 45 प्रतिशत आरक्षित कोटि के पास छात्र/छात्रा आवेदन कर सकते हैं, बी फार्मा कोर्स में स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड की सुविधा भी बिहार सरकार द्वारा उपलब्ध कराती गरी है। उपाध्यक्ष रमेश कुमार ने कहा कि जिस उत्कृष्ट व्यवस्था के साथ टीचर ट्रेनिंग कोर्स संचालन किया जा रहा है, उससे भी उत्कृष्टता व सुगमता के साथ फार्मेसी कॉलेज का संचालन किया जायेगा। नामांकन की प्रक्रिया मई माह में शुरू होगी।