6 साल से फरार अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
सिकंदरा (प्रवीण कुमार दुबे) : सिकन्दरा थाना क्षेत्र के पुरसंडा जंगल मे आज सुबह सिकन्दरा पुलिस एवं एसएसबी 32 वी बटालियन कोड़ासी के संयुक्त छापेमारी में 2013 से डकैती मामले में फरार एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है। सिकन्दरा थाना प्रभारी राजवर्धन कुमार के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सिकन्दरा थाना के केस संख्या 124/13 का आरोपी गोखुला गांव निवासी ललन पासवान पिता स्वर्गीय बबुआ दास पासवान जो कि दिनांक 02 जुलाई 2013 को अलीगंज प्रखंड के समीप महना व दरखा मोड़ के बीच डकैती मामले में 6 साल से फरार चल रहा आज पुलिस और एसएसबी के हत्थे चढ़ गया ललन पासवान पर लखीसराय जिला में भी कई लूट कांड मामले में अनेकों थाने में केस दर्ज है जो अब तक फरार चल रहा था पर आज पुरसंडा जंगल से सिकन्दरा थाना प्रभारी राजवर्धन कुमार के कुशल नेतृत्व में अवर निरीक्षक विनोद प्रसाद राय ,32 वी बटालियन एसएसबी कोड़ासी के उपनिरीक्षक एल गंगटे, सहायक उपनिरीक्षक समर दास, टीटी तारा,के साथ सिकन्दरा थाना और एसएसबी के जवानों ने संयुक्त छापेमारी कर ललन पासवान को गिरफ्तार कर जमुई न्यायालय भेज दिया। जिसे अपराध पर अंकुश की कड़ी में एक सफलता के रुप देखा जा रहा है।