मोतिहारी में बस के तहखाने से 1409 ली.अंग्रेजी शराब के साथ बस चालक समेत 3 गिरफ्तार

मोतिहारी
जनादेश न्यूज़ मोतिहारी
मोतिहारी: पीपराकोठी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की देर रात पीपराकोठी मुख्य चौराहा पर दिल्ली से आ रही यात्री बस के तहखाने में छुपाकर ले जा रहे भारी मात्रा में विदेशी शराब सहित बस के चालक, उपचालक व कण्टक्टर को धर दबोचा है।छापेमारी का नेतृत्व एएसआई छोटेलाल शर्मा कर रहे थे। मामले में पुलिस ने मुख्य कारोबारी विक्रम सिंह राठौड़ व पकड़े गए बस के स्टाफ के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर लिया है।बताया जाता है कि केंद्रीय टीम ने बस संख्या यूपी14जीटी/0039 पर भारी मात्रा में विदेशी शराब होने की सूचना दी। सूचना के आधार पर स्थानीय थाना पुलिस ने पीपराकोठी मुख्य चौराहा पर यात्री से भरे उक्त बस की सघन तलासी लिया जिसके केबिन व अन्य तहखानों में छुपाकर रखे गए 156 कार्टून से 1409 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। पुलिस ने मौके से बस के चालक यूपी गाजियाबाद निवासी मोनू, यूपी फिरोजाबाद निवासी रामकुमार व बस के संवेदक यूपी बदायू निवासी कुलदीप को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है।गिरफ्तार लोगों से पूछताछ के क्रम में पता चला कि शराब के मुख्य कारोबारी गाजियाबाद के विक्रम सिंह राठौड़ है। पानीपत से दरभंगा ले जाई जा रही थी।