मुखिया चुनाव का डेट हुआ फाइनल, 20 नवंबर को होगा पहले चरण का चुनाव

बिहार
जनादेश न्यूज़ बिहार
बिहार पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी खबर, 10 चरणों में 20 सितंबर से 25 नवंबर के बीच संपन्न होगा इलेक्शन : अभी अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि मुखिया चुनाव को लेकर चुनाव का प्रस्तावित डेट लगभग फाइनल हो चुका है। सोशल मीडिया में एक पत्र तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया जा रहा है कि पहला चरण 20 नवंबर को होगा। जनादेश न्यूज़ इस पत्र की सच्चाई की पुष्टि नहीं करता है
बिहार में दस चरणों में पंचायत आम चुनाव संपन्न कराने को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने कमर कस ली है। शीघ्र ही बिहार में पंचायत चुनाव की
घोषणा होगी। अगले पखवारे यानि 20 अगस्त को पंचायत चुनाव की अधिसूचना करने का कार्यक्रम तैयार किया गया है।
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव ने पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। पत्र में त्रिस्तरीय पंचायत-ग्राम कचहरी के आम चुनाव संबंधित अधिसूचना जारी करने का विस्तृत कार्यक्रम भेजकर अनुमति मांगी है। 2.50 लाख करीब पदों पर चुनाव होना हैं। त्रिस्तरीय पंचायत व ग्राम कचहरी के विभिन्न पदों के लिए 10 चरणों में चुनाव कराए जाने हैं।
इसके लिए 20 सितंबर, 24 सितंबर, चार अक्टूबर, छह अक्टूबर, 18 अक्टूबर, 22 अक्टूबर, 31 अक्टूबर, सात नवंबर, 15 नवंबर और 25 नवंबर को मतदान संपन्न कराने का प्रस्ताव भेजा गया है। आयोग ने पंचायत चुनाव की अधिसूचना 20 अगस्त 2021 को जारी करने का प्रस्ताव दिया गया है।