धनरूआ पहुंचे जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने विभिन्न बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का जायजा लिया

पटना
जनादेश न्यूज़ पटना
मसौढ़ी : डीएम ने टूटे हुए तटबंध के हो रहे मरम्मती कार्य का निरीक्षण करते हुए सभी पदाधिकारियों को जल्द से जल्द बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा देने का दिशा निर्देश दिया. नदियों में पानी जादा होने के कारन हालात से सभी परेशान हैं. पुनपुन, दरधा, कररूआ, भुतही, महतमाईन नदी में इस बार उफान आने से सैकड़ों गांव में पानी घुस गया है और हजारों एकड़ में फसल बर्बाद हो गई है.मसौढ़ी अनुमंडल में कुल 16 तटबंध टूटे थे, जिसका मरम्मती कार्य पूरा कर लिया गया है. 2 जगहों पर चनाकी और इमलिया में तटबंध मरम्मत का कार्य चल रहा है. 3 दिनों में तटबंध मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया जाएगा. नदी में जलस्तर कम हो जाने से कई जगहों से पानी निकलना शुरू हो गया है. खेतों में पानी वृहद पैमाने पर है जिसको लेकर फसल क्षति के लिए आकलन के लिए निर्देश दिया गया है.- डॉ चंद्रशेखर सिंह, जिलाधिकारी, पटनासाथ ही जिलाधिकारी ने चनाकी गांव में बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करते हुए उनकी समस्याओं को सुना और अपने अधिकारियों को जल्द ही बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा देने को कहा. वहीं स्कूल में चल रहे सामुदायिक किचन का जायजा भी डीएम ने लिया और लाभुकों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को भी सुना.जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर प्रसाद ने गुरुवार को धनरूआ सहित कई बाढ़ ग्रस्त इलाकों में जायजा लिया.
1500 से अधिक एकड़ में लगी धान की खेती चौपट हो गया है।
भोला कुमार, मसौढ़ी पटना