महावीर नेत्र धाम सेवा संस्थान के संचालक सह भाजपा नेता डॉ अजय के नेतृत्व में हरित क्रांति मिशन के बैनर तले किया गया वृक्षारोपण

नालंदा राजगीर
जनादेश न्यूज़ नालंदा
राजगीर : पृथ्वी दिवस के अवसर पर पूरे राज्य में आज वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में संपूर्ण राज्य में जल जीवन हरियाली योजना को बृहद पैमाने पर क्रियान्वित किया जा रहा है जिसके तहत पर्यावरण को संतुलित रखने के उद्देश्य से वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. पृथ्वी दिवस के अवसर पर नालंदा जिले में भी जिला प्रशासन पुलिस एवं अन्य विभागीय कर्मचारियों के अलावे अलग-अलग संस्थाएं एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया अगर पर्यावरण सुरक्षित है तो हमारी पृथ्वी भी सुरक्षित रहेगी. इसी अवसर पर हरित क्रांति मिशन के बैनर तले भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं महावीर नेत्र धाम सेवा संस्थान के संचालक डॉ अजय कुमार के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर स्थित जरासंध अखाड़ा एवं महावीर नेत्र धाम सेवा संस्थान के प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया. इस मौके पर शिक्षक कृष्ण नंदन प्रसाद समाजसेवी सत्येंद्र कुमार त्रिपुरारी सिंह पूर्व मुखिया फेकू रविदास सेवानिवृत्त भारतीय सेना विनय सिंह अर्जुन कुमार डॉ सनोज कुमार मौजूद रहे.