बिलछना आहर कार्य में अनियमितता बरतने को लेकर ग्रामीणों ने किया धरना-प्रदर्शन,संवेदक के खिलाफ किया जमकर नारेबाजी लगाया मनमानी का आरोप

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
जमुई(ब्यूरो अजीत कुमार) : खैरा प्रखंड क्षेत्र के बजराही गांव स्थित बिलछना आहार निर्माण कार्य लाखों रुपए की लागत से संवेदक द्वारा कार्य में अनियमितता बरतने को लेकर दरिमा ,आमाडीह के स्थानीय ग्रामीणों ने गुरुवार की सुबह बिलछना आहार पर पहुंचकर धरना -प्रदर्शन किया ।इस दौरान संवेदक एवं विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुयी एवं उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग ग्रमीण अड़े थे। धरना- प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण उप मुखिया तोरी यादव, सिकंदर यादव, बहादुर यादव ,जोहान खेरवार, रामदेव उपसरपंच सुनील यादव आदि दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि संवेदक द्वारा कार्यों में अनियमितता बरती गई है आहार से निकलने वाली आउटलेट कई जगहों पर टूट गई है जिससे खेतों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है जिससे किसानों को खेत पटवन करने में कठिनाई हो रही है। आहार के मेन गेट से पानी निकासी नहीं हो रही है कई बार संवेदक एवं विभाग के पदाधिकारी को इसकी शिकायत की गई लेकिन समस्या का समाधान नहीं किया गया।तब जाकर ग्रमीण आंदोलन करने को विवश हो गए।एवं विभाग के पदाधिकारियों को शीघ्र समस्या का समाधान निकालने को कहा तथा निदान नहीं होने पे ग्रामीणों ने उग्र आंदोलन की चेताबनी दी।