चाइनीज पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध, बेचने वालों पर होगी कर्रवाई,चकाई थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
जमुई (ब्यूरो अजीत कुमार) : चकाई दीपावली, काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर गुरुवार को चकाई थाना परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार चाँद की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों से क्षेत्र में हो रहे दीपावली, काली पूजा व छठ पूजा को लेकर जानकारी हासिल की और लोगों से शांति एवं भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की. उन्होंने पर्व के दौरान सावधानी बरतने एवं किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देने की भी बात कही. साथ ही उपस्थित लोगों से पर्व के शांतिपूर्ण माहौल में खलल डालने वालों की पहचान करने और किसी भी गड़बड़ी को रोकने के लिए सजग रहने की अपील की.वहीं उन्होंने कहा कि चकाई प्रखंड के नगड़ी, सरौन, गोला चकाई, चहबच्चा, बटपार, हेठ चकाई, कदमा आहार एवं अन्य आहारो में जहां छठ घाट लगता है वहाँ बेरिकेटिंग की जाएगी. साथ ही चकाई प्रखंड के करही एवं गोला में गोशाला मेला के दौरान सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए जाएंगे. वहीं थानाध्यक्ष श्री तिवारी ने कहा कि अनाधिकृत रूप से चाइनीज पटाखा बेचने पर भी प्रतिबंध है. चाइनीज पटाखा बेचते पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बैठक में पार्षद गोविंद चौधरी, भुवनेश्वर पासवान, प्रमुख प्रतिनिधि मोती पासवान,बिंदेश्वरी वर्मा, शिवनारायण यादव, मो0 सिकन्दर, प्रह्लाद रावत, संजय गुप्ता, बजरंगी गुप्ता, अवर निरीक्षक संजीत कुमार, रंजीत रंजन, संजीत कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.