नक्सलवाद से मुक्त कराना ही एसएसबी की सोच है :कमांडेंट

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
जमुई (ब्यूरो अजीत कुमार) : खैरा प्रखंड क्षेत्र के नक्सल प्रभावित रजला जन्मस्थान 16वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा गुरुवार को मेहेंगरो गाँव में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें आस पास के बच्चों ने काफी संख्या में भाग लिया इस दौरान एसएसबी के कंपनी कमांडेंट वाई आई सिंह , ने कहा कि यह इलाका खेलकूद में पहले काफी पिछड़ा था आज दूर दूर से आकर बच्चे खेल कूद में भाग ले रहे हैं । मैराथन मिशन की शुरुआत कर क्षेत्रवासियों को इसके लिए प्रेरित किया जा रहा है मैराथन से जुड़े संदेशों को प्रेरित करते हुए सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने अपनी सहभागिता दी। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि नक्सलवाद से डरने की कोई जरूरत नहीं है आपके सहयोग हमारे एसएसबी के जवान मौजूद हैं इस इलाकों को नक्सलवाद से मुक्त कराने की सोच एसएसबी के जवानों की सोच है। इस दौरान पेड़ पौधा संरक्षण के बारे में विस्तृत
जानकारी ग्रामीणों को दी गई। एवं प्लास्टिक के उपयोग के दुष्परिणाम को स्थानीय ग्रामीणों को बताया गया मौके पर सहायक उप निरीक्षक राजू कुमार सिंह, सुरेन्द्र कुमार, करण कुमार मनीकांत ,शांतनु कुमार, ओमप्रकाश ओझा,कमलेश आदि जवान मौजूद थे।