समेकित बकरी व भेड़ विकास योजना से ही बदलेगी आदिवासी महिलाओं की जिंदगी – जिला पशुपालन पदाधिकारी

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
लक्ष्मीपुर(उपेन्द्र तिवारी) : समेकित बकरी व भेड़ विकास योजना से ही आदिवासी महिलाओं की जिंदगी बदलेगी। उक्त बातें लक्ष्मीपुर प्रखंड के मटिया पंचायत के सलोन गांव में गुरुवार को बकरी बाजार व बकरी बीमा शिविर का उद्घाटन करते हुए जिला पशुपालन पदाधिकारी विद्यानंद सिंह ने कही। इस अवसर पर श्री सिंह ने जीविका द्वारा चलाये जा रहे समेकित बकरी व भेड़ विकास योजना से लाभान्वित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि बकरी पालन ही किसानों की आय दुगुनी कर सकता है। श्री सिंह के अनुसार बकरी पालन गरीबों के लिए एटीएम की तरह कार्य करता है। साथ ही बकरी पालन का श्रेय महिलाओं को जाता है। इस कारण इससे होने वाली आय का मालिकाना हक भी उन्हीं को जाता है। इस बकरी बीमा शिविर में चालीस आदिवासी महिलाओं के 120 बकरियों का यूनाइटेड इन्श्योरेन्स द्वारा बीमा किया गया। इस दौरान सभी बकरियों का वजन किया गया एवं उनके स्वास्थ्य की जांच कर EAR टैगिंग किया गया। इस शिविर में जिला परियोजना प्रबंधक विक्रांत शंकर सिंह, प्रबंधक अधिप्राप्ति गौतम कुमार श्रीवास्तव, प्रबंधक जीविकोपार्जन कौटिल्य कुमार, पशु चिकित्सक डॉक्टर अभिनव एवं अन्य जीविका कर्मियों ने भी अपने अपने अनुभव शेयर किये।