प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.फैसल अरशद की अगुवाई में स्वास्थ्य मेले का आयोजन

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
बरबीघा : आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सोमवार को प्रखंड स्वा० मेला का आयोजन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.फैसल अरशद के अगुआई में अति प्रा० स्था० केन्द्र
मालदह के समीप उच्च विद्यालय मालदह के प्रांगण में किया गया। इस मेला में दूर-दूर से ग्रामीण आकर स्वास्थ लाभ लिया | मेला का मुख्य उद्देश्य लोगों को स स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रम के बारे में अवगत कराना है। मेला का उद्घाटन, सिविल सर्जन शेखपुरा, प्रखंड विकास पदाधिकारी, उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य, मुखिया प्रतिनिधि, ग्रामीण राम सिंह, एवं अन्य गणमान्य लागों के द्वारा किया गया। सिविल सर्जन डाँ० पृथ्वी राज के द्वारा स्वास्थ मेला के आयोजन के लिए प्रा० स्वा० केन्द्र बरबीघा के परिवार को धन्यवाद दिया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने रेफरल अस्पताल बरबीघा के कार्यों की सराहना की तथा लोगों को सरकारी अस्पताल में इलाज कराने के लिए जागरूक किया। इस मेला में कुल 2860 मरीजों को इलाज हुआ। इसमें मुख्य रूप से डॉ आनन्द कुमार डॉ० साकेत भारती, डॉ० जे० के० प्रियदर्शी, डॉ० अखिलेश कुमार, डॉ० मोनिका बल्ल ड्रॉ सुनिता कुमारी ने रोगियों का इलाज किया | साथ ही साथ इस शिविर में हिमोग्लोबिन, HIMA , कोविड जाँच – सहित कई अन्य महत्वपूर्ण जाँच भी किये गये। अस्पताल के प्रबंधक राजन कुमार ने बताया सभी अस्पताल परिवार पुरे निष्ठा और उत्साह से इस कार्यक्रम में अपना योगदान दिया