पूर्व प्रधान मंत्री इन्दिरा गांधी की मनायी गयी पुण्यतिथि

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
अलीगंज (समर कुमार) : प्रखंड के अलीगंज बाजार स्थित युवा शक्ति कार्यालय में गुरूवार को देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी की पुण्यतिथि कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मकेश्वर यादव की अध्यक्षता में मनायी गयी ।सर्व प्रथम लोगों ने उनके चिञ पर पुष्प अर्पित कर उन्हे नमन किया और उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया ।युवा शक्ति के प्रान्तीय नेता शशिशेखर सिंह मुन्ना ने कहा कि भारतीय इतिहास की आयरन लेडी और देश की पहली महिला पीएम इन्दिरा गांधी की पुण्य तिथि हम सभी लोग शहादत दिवस के रूप में मनाते है।उन्होंने कहा कि कि एक समय वह भारतीय कांग्रेस की केन्द्र बिन्दु थी।उनका जन्म इलाहाबाद में 19 नवम्बर 1917 को इलाहाबाद में हुआ था।वह तीन बार देश की प्रधान मंत्री बनने की सौभाग्य मिला था।कांग्रेस के जिला महासचिव राजेश पासवान ने कहा कि इन्दिरा गांधी देश देश की एकता और अखंडता के लिए कुर्बान हो गई थी। उन्होंने देश की विकास के लिए कई ऐतिहासिक विकास कार्य का अंजाम दिया है।जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है।युवा नेता धर्मेन्द्र कुशवाहा ने बताया कि उनके फौलादी इरादे व निडर फैसलों से हम सभी लोगों को सीख लेने की जरूरत है।मौके पर अनिल दास,राजेश पासवान,महेन्द्र यादव ,राजेश कुमार,धर्मेन्द्र कुमार,डा दिनेश कुमार सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।