नालंदा: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी तेज, DM-SP ने किया डिस्पैच सेंटर का औचक निरीक्षण!

नालंदा
जनादेश न्यूज़ नालंदा
  
 शशांक शुभंकर, जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह – जिलाधिकारी एवं श्री अशोक मिश्र, पुलिस अधीक्षक, नालंदा द्वारा संयुक्त रूप से 29- नालंदा, लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के सफल आयोजन हेतु 171 – अस्थावां विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निमित्त पैरू महतो सोमरी महाविद्यालय पहड़पुरा, बिहार शरीफ, नालंदा अवस्थित डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया गया ।
निरीक्षण के क्रम में डिस्पैच सेंटर की सुरक्षा व्यवस्था/ कमिश्निंग/ बैरिकेटिंग/स्ट्रांग रूम/ पार्टी मिलान/ सीसीटीवी कैमरे आदि की समुचित व्यवस्था हेतु संबंधित पदाधिकारियों को उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त , अपर समाहर्ता , नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी ,सहायक समाहर्ता, सहायक निर्वाची पदाधिकारी,संबंधित कोषांग के नोडल पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे ।