नालंदा में एकीकृत कमांड नियंत्रण कक्ष का उद्घाटन, चुनाव होगा भयमुक्त और शांतिपूर्ण

नालंदा
जनादेश न्यूज़ नालंदा
   शशांक शुभंकर, जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी एवं श्री अशोक मिश्र , पुलिस अधीक्षक, नालंदा के द्वारा डीआरडीए सभागार, नालंदा में अवस्थित एकीकृत कमान्ड नियंत्रण कक्ष का उद्घाटन संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया ।
लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त 29- नालंदा, संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में निर्वाचन के सफल आयोजन हेतु एकीकृत कमान्ड नियंत्रण कक्ष में मीडिया एवं एमसीएमसी / सोशल मीडिया/ वेबकास्टिंग /1950 /शिकायत निवारण /सी विजील/क्रियाशील रहेंगे ।
स्वच्छ ,निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से एकीकृत कमांड नियंत्रण कक्ष से शिकायतों के त्वरित निष्पादन हेतु अत्याधुनिक तरीके से कार्य संपन्न किए जाएंगे ।
पूरे जिलेभर में आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई की जाएगी ,आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी, साथ ही सोशल मीडिया/ फेक न्यूज़ पर भी कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी ।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी महोदय ने संबंधित वरीय एवं नोडल पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि एकीकृत कमान्ड नियंत्रण कक्ष में सभी सेल को क्रियाशील रखना सुनिश्चित करेंगे ।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता , अनुमंडल पदाधिकारी सदर बिहारशरीफ , सहायक समाहर्ता , विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा ,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सहायक निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण ,डीपीओ आईसीडीएस सहित संबंधित पदाधिकारी गण एवं कर्मीगण उपस्थित थे ।