नालंदा में 2024 लोकसभा चुनाव: स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान सुनिश्चित करने की तैयारी

नालंदा
जनादेश न्यूज़ नालंदा
 शशांक शुभंकर, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, नालंदा की अध्यक्षता में आज आसन्न लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त निर्वाचन स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से वाहन कोषांग एवं सीएपीएफ कोषांग के वरीय/नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
वाहन कोषांग:
चुनाव के सफल आयोजन हेतु वाहनों का आकलन/अधिग्रहण/ रूट चार्ट/ लोक बुक/ ईंधन आपूर्ति आदि की पूर्व तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
वाहन कोषांग में अस्थाई शौचालय, पीने का पानी, ध्वनि विस्तारक यंत्र, पुलिस सुरक्षा, कचरा निस्तारण, दैनिक खुराकी, गेट पास, बैरिकेडिंग, बिजली आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
इवीएम/वीवीपैट हेतु शत-प्रतिशत वाहनों का जीपीएस टैगिंग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
सीएपीएफ कोषांग:
प्रत्येक प्रखंड में चयनित दो स्थलों पर सीएपीएफ आवासन स्थल की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
वाहन, बिजली, पंखा, सेंड बैग मोर्चा, किचेन, शौचालय, पीने का पानी आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
बिहार पुलिस/होमगार्ड आवासन की व्यवस्था सभी डिस्पैच सेंटर के समीप सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
उपस्थित अधिकारी:
नगर आयुक्त
जिला परिवहन पदाधिकारी
निदेशक डीआरडीए
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी
संबंधित कोषांग के पदाधिकारी गण
निष्कर्ष:
नालंदा जिला प्रशासन 2024 लोकसभा चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां कर रहा है।