नालंदा में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने EVM/VVPAT की सुरक्षा का लिया जायजा

नालंदा
जनादेश न्यूज़ नालंदा
 नालंदा के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज आसन्न लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त निर्वाचन स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में माघड़ा, नालंदा अवस्थित वेयरहाउस में फर्स्ट लेवल चेकिंग के पश्चात रखे गए EVM/VVPAT सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया।
फर्स्ट लेवल चेकिंग के पश्चात वेयरहाउस में सुरक्षित रखे गए BU की संख्या 5353, CU की संख्या 3075 एवं VVPAT की संख्या 3221 है।
सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में वेयरहाउस निरीक्षण के क्रम में उन्होंने जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि सीसीटीवी कैमरे/सुरक्षा गार्ड के माध्यम से और बेहतर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
इस अवसर पर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों यथा आरजेडी/बीजेपी/सीपीएम/माले/लोजपा आदि के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।