टीकाकरण और सैंपल जांच का सीएस ने किया औचक निरीक्षण

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखपुरा। सिविल सर्जन डॉक्टर के पी सिंह ने सोमवार को जिले में कोरोना के जंग के खिलाफ चलाए जा रहे हैं । टीकाकरण और टेस्टिंग अभियान का औचक निरीक्षण किया। सिविल सर्जन नगर क्षेत्र के पटेल चौक स्थित किए जा रहे हैं । जांच शिविर का निरीक्षण किया बाद में स्टेशन पर होने वाले टेस्टिंग का भी निरीक्षण किया। उसके बाद उन्होंने टाउन हॉल में चलाया जा रहे टीकाकरण अभियान का निरीक्षण किया। बाद में सदर प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गिरींद्र पहुंचकर वहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे टेस्टिंग और वैक्सीनेशन कार्य का निरीक्षण किया ।उनके साथ उनके साथ जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी कोविड कोल्ड चैन के प्रबंधक आदि भी उपस्थित थे । सिविल सर्जन ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों और डॉक्टरों को इस अभियान में तत्परता दिखाने का निर्देश दिया। सभी पात्र लोगों को टीका लगाने और टेस्टिंग के काम में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना की संख्या कम हो गई है यह पूरी तरह नियंत्रण में है। लेकिन अभी यह समाप्त नहीं हुआ है लोगों को इसके प्रति सजग और जागरूक करने की भी आवश्यकता है।