किशोर के प्रति उल्लेखनीय योगदान के लिए न्यायाधीश ने डॉक्टर, शिक्षक, पत्रकार और वकील को किया सम्मानित

नालंदा बिहार शरीफ
जनादेश न्यूज़ नालंदा
बिहारशरीफ : स्वतंत्रता दिवस के 75वीं वर्षगांठ पर बाल हित में उल्लेखनीय कार्य करने वाले समाज के अलगअलग वर्ग के चिन्हित लोगों को किशोर न्याय परिषद नालंदा के प्रधान दंडाधिकारी सह एसीजेएम मानवेन्द्र मिश्र ने सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में तीन शिक्षक, चार डाक्टर, दो पैनल अधिवक्ता और एक पत्रकार शामिल है। सम्मानित होने वालों में बिहार शरीफ के डॉक्टरों में सदर अस्पताल के पूर्व उपाधीक्षक डॉक्टर डॉ रामकुमार प्रसाद, शहर के प्रख्यात चिकित्सक डॉ लक्ष्मण कुमार , डॉक्टर जितेंद्र कुमार , डॉ सुनील कुमार शिक्षकों में अविनाश कुमार गिरी , मनोज कुमार और अरुण कुमार, पत्रकार में दैनिक भास्कर के ब्यूरो सुजीत कुमार वर्मा के अलावे पैनल अधिवक्ता प्रमोद कुमार एवं कंचन कुमार शामिल है. उन्हें सम्मानित करते हुए जज श्री मिश्र ने कहा कि व्यक्ति किसी भी प्रोफेशन से जुड़ा हो उसे बाल एवं किशोरों के प्रति संवेदनशीलता का भाव रखना चाहिए। संवेदनशीलता का भाव रखकर ही राह से भटके किशोरों को वापस सही रास्ते पर लाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ऐसे लोगों को सम्मानित करते हुए खुशी हो रही हैजो हमेशा से बाल और किशोर के मुद्दे पर जागरूक रहे हैं व पेशागत सीमाओं से हटकर भी सहयोग करते रहे हैं। इस अवसर पर जेजेबी की सदस्य उषा कुमारी, पर्यवेक्षण गृह बिहारशरीफ के अधीक्षक पंकज कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।