दहेज उत्पीड़न के मामलों में ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज पति गिरफ्तार

पटना
जनादेश न्यूज़ पटना
मसौढ़ी : मसौढ़ी पुलिस ने दहेज उत्पीड़न मामलें में मुकदमा दर्ज किया है।मसौढ़ी थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव निवासी दीपू यादव की पत्नी पिंकी देवी ने पति सहित अपने ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराई पीड़िता ने पुलिस को दिए गए आवेदन में बताया कि।हमारी शादी2012में बुंदेल यादव के पुत्र दीपू कुमार के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ हुआ था।जिससे हम दोनों को एक लड़का व एक लड़की भी है। उसके स्वजनों ने हैसियत के हिसाब से भरपूर दान-दहेज दिया। इसके बाद भी शादी के कुछ दिन बाद ससुराल पक्ष के लोग नकदी व अन्य सामान की मांग करने लगे। उसने काफी समझाया कि उसके घर वाले गरीब हैं। मेरा कोई भाई नहीं सिर्फ हमलोग तीन बहन जिसमें मै बड़ी सबसे बड़ी हु और मुझसे दो छोटी बहन अभी कुमारी है।और ससुराल पक्ष वाले दोनों ननद हमारे पति कोबहकाये हुए हैं कि ससुराल का ज़मीन अपने सास ससुर से अपने नाम करबा लो मेरे पिता जी राजदेव यादव ने कहा कि तीनों बच्ची के शादी के बाद सभी को जमीन बटकर दे देंगे उस पर पति दीपू यादव, ससूर बुलेंद यादव, सास शांति देवी,ननद कलावती देवी, व प्रेमवती देवी, देवर नीरज कुमार इन सभी लोगों मारपीट कर घर से निकाल दिया।इस संदर्भ में पीड़ित महिला ने मसौढ़ी थाना में आकर अपने पति सास ससुर देवर एवं दोनों ननद
के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर् लिखित शिकायत दर्ज कराई। जिसमें एसआई देवकुमार राम ने करवाई करते हुए उसके पति को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया।
भोला कुमार, मसौढ़ी पटना