जिलाधिकारी के कार्यालय परिसर में रिटेल लोन अभियान का किया गया उद्घाटन

नालंदा
जनादेश न्यूज़ नालंदा
जिलाधिकारी कार्यालय के परिसर में रिटेल लोन (खुदरा ऋण) अभियान का उद्घाटन किया गया । इस अवसर पर उप विकास आयुक्त  राकेश कुमार, डीपीआरओ नवीन पाण्डेय, मण्डल प्रमुख श्री सत्येंद्र सिंह, रैम हेड बिहारशरीफ श्री प्रफुल्ल कुमार, अग्रणी जिला प्रबन्धक श्री रत्नाकर झा, मुख्य प्रबंधक ( रिटेल हेड) श्री अश्विनि कुमार, रितेश कुमार, सुकन्या कुमारी एवं अभिमन्यु कुमार उपस्थित थे ।
इस अवसर पर पीएनबी मण्डल के अधिकारियों की ओर से रिटेल लोन के विभिन्न उत्पादों के मुख्य बिंदुओं से उपस्थित ग्राहकों को अवगत कराया गया । pnb housing loan independence leage के तहत ग्राहकों को होम लोन पर प्रोसेसिंग चार्ज , डॉक्यूमेंटेशन फ़ी इत्यादि मे छूट दी गई है ।होम लोन की दर 6.80 से शुरू होती है जो कि बैंक के न्यूनतम दरों में से एक है । इस योजना में महिलाओं को विशेष छूट दी जा रही है ।
मौके पर डीडीसी ने इस अभियान के तहत ग्राहकों को अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की ।