कार्यशाला आयोजित कर अमानत का एनएम कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
गिद्धौर (अजित कुमार यादव) : प्रखंड के दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शिविर आयोजित कर अस्पताल में कार्यरत एनएम को आपातकालीन मातृत्व एवं नवजात तत्परता अमानत के तहत कुशल प्रसव विधि से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं को ले प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर अस्पताल में केयर इंडिया के समन्वयक गुंजन चौधरी की देखरेख में चल रहे इस अमानत प्रशिक्षण से जुड़े कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर मुख्य प्रशिक्षक निशिता निशु  द्वारा प्रसव विधि के दौरान जच्चा बच्चा के सुरक्षा व संरक्षण से जुड़े कई गुड़ बातों की जानकारी दी गयी व अमानत के चतुर्थ मॉड्यूल से जुड़े गुड़ बातों को ले संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया। वहीं प्रशिक्षण में नवजात शिशु के प्रसव उपरांत जीवन रक्षण से जुड़े आवश्यक शुझाव स्वास्थ्य कर्मियों को दिया गया। इस मौके पर प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहायक प्रशिक्षक एनएम विभा कुमारी, सुनीता कुमारी द्वारा भी प्रशिक्षणार्थियों को प्रसव व्यवस्था से जुड़े अहम बिंदुओं की जानकारी दी गयी। मौके पर प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर निशु निशिता, नर्स मंजू कुमारी, रेशमा पंडित, प्रीति प्रिया, रंजू कुमारी,ममता कुमारी, कंचन कुमारी,  कुमारी, मंजुला कुमारी, प्रीति प्रिया आदि प्रशिक्षणार्थी एनएम कार्यशाला में मौजूद थी। बताते चलें कि उक्त स्वास्थ्य कर्मियों को अमानत के मॉड्यूल 04 से जुड़े स्वास्थ्य गतिविधियों की प्रशिक्षण कार्यशाला में जानकारी दी जा रही है। यह कार्यशाला अस्पताल में 07 दिनों तक आयोजित होगा।