एसपीएम कॉलेज बिहारशरीफ में लौह पुरुष की मनाई गई जयंती

नालंदा बिहार शरीफ
जनादेश न्यूज़ नालंदा
बिहारशरीफ : आज सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज उदंतपुरी बिहारशरीफ नालंदा के प्रांगण में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर और पुष्पांजलि अर्पित कर शादी समारोह में जयंती मनाया गया। वक्ताओं ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल खंड खंड भारत को एकत्र करने वाले महान वीर सपूत थे। उनके कुर्बानी को हिंदुस्तान कभी भूल नहीं सकता। विदेश के प्रथम गृह मंत्री और प्रथम उप प्रधानमंत्री भी थे। आज के युवाओं को उनके मार्ग पर चलकर अपने हिंदुस्तान को शत-शत और मजबूत बढ़ाने की जरूरत है। किसान परिवार में जन्म लिए सरदार पटेल की चर्चा हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में होती है उनके जन्मदिन को पूरा हिंदुस्तान एकता दिवस के रूप में भी मनाता है कार्यक्रम का नेतृत्व पटेल कॉलेज के प्राचार्य डॉ उमेश प्रसाद ने किया. इस अवसर पर सच्चिदानंद प्रसाद, विशाल विजय, तेजपाल सिंह, सुरेंद्र कुमार, अमलेश कुमार राम नारायण गुप्ता प्रदीप कुमार भूषण कुमार बलवीर कुमार रवि कुमार गिरजा प्रसाद राजीव कुमार आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।