एनडीए में कलह, BJP-JDU के नेता एक दूसरे को हराने में जुटे, सुशील मोदी ने दी चेतावनी

पटना
 जनादेश न्यूज़ पटना
: बिहार चुनाव में एनडीए अपने घर की लड़ाई से परेशान है. भितरघात की कहानी ऐसी है कि हर सीट पर कहीं न कहीं बीजेपी और जेडीयू के नेता एक-दूसरे का रास्ता काटे नजर आ रहे हैं. अब तक दबी जुबान से भीतर इसकी की चर्चा हो रही थी. लेकिन अब खुले मंच से भितरघात का ऐलान किया जाने लगा है. भागलपुर विधानसभा सीट पर जेडीयू सांसद के रवैया से बीजेपी खासा नाराज है. भागलपुर में जिन सीटों पर बीजेपी ने उम्मीदवार उतारा है वहां उसे जेडीयू सांसद का साथ नहीं मिल रहा। पार्टी का आरोप है कि जेडीयू के स्थानीय सांसद अजय मंडल बीजेपी का साथ नहीं दे रहे हैं। भागलपुर में जेडीयू और बीजेपी के बीच रिश्ते इतने बिगड़ चुके हैं कि चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी को खुले मंच से स्थानीय सांसद अजय मंडल को चेतावनी देनी पड़ी।
सुशील मोदी ने जेडीयू सांसद अजय मंडल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मुझे मालूम है कि सांसद गठबंधन विरोधी काम कर रहे हैं मैंने उनसे परसों फोन पर कहा था कि आप बीजेपी और जेडीयू के कारण ही सांसद बने हैं लेकिन मुझे पता चला है कि आप मतदाताओं में भ्रम फैला रहे हैं. लोकसभा का चुनाव भी आएगा और उस वक्त आपको जवाब दे दिया जाएगा। दरअसल एनडीए के चुनावी अभियान से अजय मंडल ने अब तक दूरी बनाए रखी है डिप्टी सीएम के कार्यक्रम में भी अजय मंडल शामिल नहीं हुए। सुशील मोदी की चेतावनी के बाद जेडीयू सांसद अजय मंडल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि इस टीम को जरूर कोई गलतफहमी हुई है. मैं गठबंधन विरोध में काम नहीं कर रहा हूं.