इन्दिरा आवास योजना में मची है लूट, बिचौलियों की बल्ले बल्ले

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
झाझा (शाक्ति प्रसाद शर्मा) : प्रखंड के राजला पंचायत के औरैया गांव मैं इंदिरा आवास योजना में लूट मची है। जब इसकी जानकारी झाझा विधायक रवीन्द्र यादव को चली तो वे सभी आवेदन कर्ताओं को लेकर थाने पहुंच गए। थाने में महिलाओं ने एफआईआर दर्ज करने के लिए थाना प्रभारी को आवेदन दिया। इसके पहले उक्त महिलाओं ने आवास निर्माण के नाम पर अवैध वसूली को लेकर झाझा विधायक डॉ रविंद्र कुमार यादव के जनता दरबार में शिकायत की थी। जैसे ही विधायक ने अनुसूचित जाति की महिलाओं का आवेदन पढ़ा और अवैध वसूली की जानकारी उन्हें ज्ञात हुई, वे आग बबूला हो गए और उन महिलाओं के संग थाना पहुंच गए। थाना में विधायक श्री यादव ने थानाध्यक्ष से बिचौलियों द्वारा उन महिलाओं के साथ हो रही अबैध वसूली की जानकारी साझा की तथा कहा कि बिना अधिकारी के मिली भगत से बिचौलिया कुछ नहीं कर सकता है। अतः इन भ्रष्ट लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर उचित कारवाई करें। महिलाओं का यह भी कहना था कि उनलोगों ने इंदिरा आवास या मकान मरम्मत के लिए आवेदन दिया है लेकिन बिना पैसे का उनका कोई भी काम नहीं होता है। उन महिलाओं की बात से स्पष्ट है कि मकान मरम्मती एवं आवास निर्माण के नाम पर अवैध वसूली का धंधा जमकर चल रहा है। बताते चलें जिले में आवास योजना में काफी लूट चल रही है। बिचौलिए मालामाल हो रहे हैं और आवेदकों का जमकर शोषण हो रहा है।