शौचालय प्रोत्साहन राशि भुगतान हेतु चार पंचायतों में लगाया गया कैंप

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
गिद्धौर (अजित कुमार यादव):जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार के निर्देशानुसार शौचालय प्रोत्साहन राशि के त्वरित भुगतान हेतु प्रखंड के चार पंचायतों में कैंप लगाकर लाभार्थियों से फॉर्म प्राप्त किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपालकृष्णन की देखरेख में सेवा, मौरा, पतसंडा एवं गंगरा पंचायत में कैंप लगाया गया। इन चिन्हित पंचायतों में पहले लाउडस्पीकर से प्रचार-प्रसार कराया गया था कि कैंप में अधिक से अधिक संख्या में लाभार्थी पहुंच सके। बीडीओ ने बताया कि किसी भी परिवार ने यदि शौचालय बना लिया है और उस शौचालय के नाम पर किसी ने सरकार से प्रोत्साहन राशि नहीं लिया है तो वे शिविर में आकर आवेदन दें उनका शौचालय जांच कर तुरंत भुगतान किया जायेगा। आवेदन के साथ परिवार के पति पत्नी और पिता का आधार कार्ड का फोटो कॉपी जमा करना होगा। इस तरह का शिविर कल भी पंचायत में लगाया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लाभार्थियों को प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जा सके। शिविर में संबंधित पंचायत के मुखिया , पंचायत सचिव, रोजगार सेवक ,आवास सहायक, पंचायत कार्यपालक सहायक ,सहित सभी कर्मी मौजूद रहे। पूछे जाने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि शिविर में प्राप्त आवेदन का जांच कराई गई तब आवेदकों को प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया गया।