बालू लदे ट्रैक्टर ने वृद्ध महिला को कुचला

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
बरहट(धीरज कुमार सिंह) : बरहट थाना क्षेत्र के पीएनबी बैंक के निकट बालू लदे एक ट्रैक्टर ने महिला को कुचल दिया, जिससे महिला की हालत गंभीर हो गई। महिला की पहचान मुनरिका देवी (60) पति स्व बालेश्वर पासवान के रूप में की गई है। घटना के बाद ग्रामीणोंऔर परिजनो के सहयोग से महिला को सदर अस्पताल जमुई लाया गया । जहां महिला का इलाज किया जा रहा है। वहीं मौके पर से ट्रैक्टर चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह भलुका – तमकुलिया के रास्ते अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर तेज गति से बरहट गांव की ओर जा रहा था ।इसी बीच पीएनबी बैंक मोड़ के पास तेज गति होने के कारण सडक किनारे जा रही महिला को ठोकर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई । ग्रामीणों ने बताया देवाचक घाट से अवैध बालू की निकासी बालू माफिया भलुका- तमकुलिया के रास्ते दिन-रात करते हैं । हलांकि ग्रामीण बताते हैं नए थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने जब से थाने की कमान संभाली है तब से बालू माफियाओं में हड़कंप है ।लगातार छापामारी के दौरान कई ट्रैक्टर पकड़े भी गए , किंतु पूर्णतया अवैध बालू निकासी बंद नहीं हो पाई। इस संबंध में बरहट थानाध्यक्ष मोहम्मद हलीम ने बताया कि पीडित परिजनों द्वारा ऐसी कोई सूचना नहीं दी गई है। ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी मिली जिस पर थाना अध्यक्ष ने तुरंत कार्रवाई करते हुए भोलका गांव के पास से पुलिस ने एक बालू लदे ट्रैक्टर को जप्त किया वही धक्का मार कर भागे ट्रैक्टर और ट्रैक्टर चालक की शिनाख्त कर ली गई है बहुत जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।