15 को नीटजी एजुकेशन का राष्ट्रीय भू – टारगेट परीक्षा

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखपुरा : ब्रह्मर्षि समाज द्वारा संचालित नीटजी एजुकेशन का राष्ट्रीय भू टारगेट परीक्षा को सफल बनाने के लिए शिक्षको एवं संगठन से जुड़े प्रमुख लोगों का ऑनलाइन बैठक संपन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता मैथ्स गुरु प्रो आर पी सिंह ने किया । उक्त जानकारी समाजसेवी शालीग्राम सिंह ने देते हुए बताया कि सीवान जिला निवासी मैथ्स गुरु प्रोफेसर आर पी सिंह पिछले दो महीने से देश के विभिन्न राज्यों के नवीं से बारहवीं कक्षा तक के बच्चों को निशुल्क ओनलाइन शिक्षा उपलब्ध करा रहे है। उच्च स्तरीय शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए 15 अगस्त 2021 को राष्ट्रीय स्तर पर ब्रह्मर्षि समाज के नवीं कक्षा से बारहवीं कक्षा तक के बच्चों का एक ओनलाइन टेस्ट आयोजित किया गया है जो नीटजी एजुकेशन फोरम की तरफ से आयोजित किया जा रहा है ,इस टेस्ट के आधार पर ही नीट ,जी मेन्स के लिए बच्चों को फाइनली सेलेक्ट किया जाएगा। सेलेक्टेड बच्चों को ” नीटजी एजुकेशन के संस्थापक व संचालक मैथ्स गुरु और उनकी टीम की तरफ से विशेष रूप से गाईड किया जाएगा जिससे ये बच्चे सशर्त नीट , मेन्स प्रतियोगिता परीक्षा उत्तीर्ण कर सकेंगे। उनकी टीम में फिजिक्स के विशेषज्ञ श्री राजेश कुमार व श्री नीरज कुमार बी टेक , केमिस्ट्री की शिक्षिका दीप्ति कुमारी रिसर्च स्कॉलर इन केमिस्ट्री- बी आई टी मेसरा , बायोलॉजी की शिक्षिका प्रियंका झा रिसर्चर व साइंस टीचर, प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल पाटाम्डा ‘ ईस्ट सिंहभूम व बायोलॉजी की ही विशेषज्ञ टीचर अंजू कुमारी शिक्षिका- बी पी एम सीनियर सेकेण्डरी स्कूल -, बर्मा माईंस , जमशेदपुर- पी एच डी, अंग्रेजी शिक्षक बिपिन सिंह व रजनी कुमारी ने अपनी अपनी बात रखा और स्वेच्छा से समाज के जरूरतमंद बच्चों को मैथ्स गुरु के निर्देशन में फ्री ओनलाइन क्लासेज देने का दृढ़ संकल्प दुहराया । उन्होंने बताया कि जब इन शिक्षकों का ओनलाइन क्लासेज शुरू हो जाता है तो बच्चे पढ़ने में इतने रम जाते हैं कि समय पूरा हो जाने पर भी क्लास लेफ्ट करने का नाम नहीं लेते हैं। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त को होने वाले परीक्षा के रजिस्ट्रेशन के लिए मैथ्स गुरु के मोबाइल नंबर 7503255912 पर सम्पर्क कर सकते हैं।