सुप्रीम कोर्ट के जजों और वकीलों में हुआ टी-20 मुकाबला, जानें कौन जीता

नालंदा
जनादेश न्यूज़ नेटवर्क
जस्टिस एनवी रमणा देश के 48वें चीफ जस्टिस हैं और उनका कार्यकाल 26 अगस्त 2022 तक है. पिछले साल रमणा ने 24 अप्रैल को जस्टिस एसए बोबड़े की जगह चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ली थी.
क्रिकेट भारत का सबसे लोकप्रिय खेल है. इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस (CJI) एनवी रमणा भी क्रिकेट के दीवाने हैं. रविवार को सीजेआई XI और सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) की टीम के बीच हुए टी20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. जहां जजों की टीम ने 72 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की. कोविड-19 की वजह से दो साल बाद ये क्रिकेट मैच हो पाया.
बाराखंबा रोड स्थित मॉडर्न स्कूल के ग्राउंड पर हुए मैच में चीफ जस्टिस की अगुवाई वाली जजों की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया सीजेआई XI ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 160 रन बनाए. जहां चीफ जस्टिस एनवी रमणा ओपनिंग बैट्समैन के तौर पर पिच पर उतरे तो उनके खिलाफ बॉलिंग का जिम्मा एससीबीए अध्यक्ष विकास सिंह ने संभाला. सीजेआई रमणा ने कुछ गेंदें खेली फिर खेल आगे बढ़ गया.
161 रनों के लक्ष्य का मुकाबला करने मैदान पर उतरी बार एसोसिएशन की टीम पूरे तेरह 13 ओवर भी नहीं झेल पाई. नतीजतन पूरी टीम 12.4 ओवरों में 88 रनों पर ढेर हो गई. 
जस्टिस एनवी रमणा देश के 48वें चीफ जस्टिस हैं. पिछले साल रमणा ने 24 अप्रैल को जस्टिस एसए बोबड़े की जगह चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ली थी. रमणा का कार्यकाल 26 अगस्त 2022 तक का है. 27 अगस्त, 1957 को कृष्णा जिले के पुन्नावरम गांव में किसान परिवार में पैदा हुए एनवी रमणा ने विज्ञान और कानून में स्नातक की उपाधि हासिल की. 17 फरवरी 2014 को वो दिल्ली हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश नियुक्त हुए.