सड़क दुर्घटना में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत, मुआवजे की मांग को लेकर आक्रोशित लोगों ने सड़क को किया जाम

नवादा
जनादेश न्यूज़ नेटवर्क
नवादा : (वारिसलीगंज से प्रदीप कुमार की रिपोर्ट) : पकरीबरामां पथ पर बिशनपुर गांव के पास सड़क हादसे में पारो यादव की 56 वर्षीया पत्नी गीता देवी की मौत हो गई।जानकारी के अनुसार महिला सड़क पार कर रही थी।तीव्र गति से आ रहे वाहन के चपेट में आने से महिला की मौत हो गयी। गुस्साए लोगों ने को पकरीबरावां- वारिसलीगंज पथ को बिशनपुर गांव के पास जाम कर दिया। जाम की खबर सुनते ही पकड़ीबरामां अंचलाधिकारी नरेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष नीरज कुमार एवं राजद के वरीय नेता रामबालक यादव जामस्थल पर पहुंचकर लोगों को समझा- बुझाकर जाम को समाप्त करवाया।परिजन मुआवजा सहित ड्राइवर की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे। पदाधिकारियों ने आश्वासन दिया कि सरकारी नियमानुसार लाभ दिया जाएगा। इस बीच कबीर अंत्येष्टि योजना से मृतका के परिवार वालों को तीन हजार रुपए दिया गया। अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी जिसे घायलवस्था में प्राथमिक उपचार के बाद पावापुरी रेफर कर दिया गया। पावापुरी में स्थिति बिगड़ते देख डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया। पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।घटनास्थल पर पूर्व जदयू प्रखंड अध्यक्ष सहदेव यादव, आरजेडी के वरिष्ठ नेता सह समाजसेवी सुरेंद्र यादव, मोसमा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अजीत यादव आदि ने सहयोग कर आवागमन को बहाल करवाया।वही मृतक के परिवार वालों को सांत्वना दिया।