शिवमन्दिर से बेशकीमती अष्टधातु से बने शिवलिंग की चोरी

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखोपुरसराय : स्थानीय थाना क्षेत्र के शेखोपुरडीह गाव में चोरों ने मंदिर से एक बेशकीमती शिवलिंग की चोरी कर ली। इस संबंध में गांव के ग्रामीणों ने बताया कि दो सौ साल से अधिक पुराने शिवलिंग की चोरी चोरों ने रविवार की रात्रि में कर लिया । ग्रामीणों ने बताया कि प्रतिदिन की तरह सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने सुबह 4:00 बजे मंदिर प्रांगण जा कर पूजा पाठ करने की तैयारी करने लगे ।इसी दौरान पाया कि मंदिर से शिवलिंग गायब है। खबर इलाके में आग की तरह फैल गई । लोग हैरान परेशान होकर बताते हैं कि यह शिवलिंग करीब 2 सौ साल पुरानी है एवं अष्ट धातु के शिवलिंग होने के कारण चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है। ग्रामीण राजेश कुमार, धीरज कुमार पुष्पेंद्र कुमार, रामविलास सिंह, सुमित सैकड़ों ग्रामीणों ने बताया कि इस मंदिर में मन्नतें मांगने की पुराना चलन था ।लोग का मनोकामना पूर्ण होती थी ।उन्होंने बताया कि शेखोपुरसराय थाना से पश्चिम यह मंदिर स्थित है। जिसमें अष्टधातु की बेशकीमती शिवलिंग लगा हुआ था जिसे चोरों ने छेनी और हथौड़े के सहयोग से उसे काटकर चलते बना। मालूम हो कि शेखोपुरसराय थाना से घटनास्थल महज 100 गज की दूरी पर है। जहां यह घटना घटित हुई है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। घटना की सूचना मिलने के बाद बरबीघा पुलिस अंचल के सर्किल इंस्पेक्टर अरविंद कुमार , थाना अध्यक्ष राजनन्दन कुमार मामले की छानबीन कर रहें है। जबकि इस घटना में शामिल अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु छापामारी शुरू कर दी गई ।