वारिसलीगंज में धूमधाम से मनी डॉ.अंबेडकर 132 वीं जयंती

नवादा
जनादेश न्यूज़ नेटवर्क
नवादा से प्रदीप कुमार की रिपोर्ट।
वारिसलीगंज (नवादा): डॉ. अंबेडकर कल्याण छात्रावास की ओर से वारिसलीगंज में भारतरत्न डॉ. अंबेडकर की जन्मोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया। सभा स्थल पर डॉ. अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व पुस्तकालय अध्यक्ष प्रेम रंजन कुमार ने किया वहीं संचालन हीरा रविदास ने किया । कायर्क्रम के मुख्य अतिथि आजाद समाज पार्टी के नेता अमर आजाद थे, जबकि कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता गोविंदपुर के विधायक मो. कामरान थे और इस कार्यक्रम के संयोजक निशांत चौधरी भीम आर्मी बिहार प्रदेश वरिष्ठ नेता थे । कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के तौर पर राजद के प्रदेश महासचिव विनोद यादव, जिला परिषद अध्यक्षा पुष्पा देवी, राजद जिला उपाध्यक्ष प्रिंस तमन्ना, राजद जिला महासचिव चंदन चौधरी, भाजपा नेता सुनील कुमार चौधरी (पत्रकार), एसआई पूजा कुमारी, भीम आर्मी जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र राजवंशी, पूर्व जिला उपाध्यक्ष नवीन रविदास, वारिसलीगंज के पूर्व प्रमुख नरेश पासवान, विश्वास कुमार विशु, संतोष चौधरी आदि शामिल हुए और द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया । आयोजित सभा में आगंतुकों ने डॉ.अंबेडकर के विचारों को आत्मसात कर उनके बताए रास्ते पर चलने की बात कही। वक्ताओं ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर ने सर्व समाज के लिए काम किए और समानता का अधिकार दिया। उन्होंने संविधान में ऊंच नीच, भेदभाव मिटाकर समतामूलक समाज बनाने का संदेश दिया था । सभा स्थल पर कार्यक्रम के बाद शहर में विशाल शोभायात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा में वाहनों पर महापुरुष जिसमें बाबा साहब, सम्राट अशोक, संत रविदास , पेरियार रामास्वामी नायकर, जगदेव प्रसाद, फूलन देवी, दशरथ मांझी, एतवा रजवार, संत रविदास, वी. पी. मण्डल, महाराजा बिजली पासी, बाबा चौहरमल, वीरांगना ऊदा देवी पासी, कांशीराम , चंद्रशेखर रावण समेत विभिन्न महापुरुषों की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। शोभायात्रा में जय भीम और सभी महापुरुषों के नारों से गूंज उठा वारिसलीगंज शहर । अनुशासित तरीके से पूरे शहर में विशाल शोभायात्रा के दौरान लाउडस्पीकर बंधे हजारों की संख्या वारिसलीगंज के अंबेडकर छात्रावास से शुरू हुई और पुरे बाजार समेत मेन रोड होते हुए आयोजन स्थल अंबेडकर पुस्तकालय आकर कार्यक्रम में तब्दील होकर समापन हुआ। पूरे रास्ते में सामाजिक संगठनों और समाजसेवियों द्वारा जगह- जगह पर पेयजल का व्यवस्था किया गया । कार्यक्रम में उपस्थित अंबेडकर पुस्तकालय के छात्रों समेत स्थानीय लोगों ने सराहनीय भूमिका निभायी । शोभायात्रा भव्य एवं अनुशासित तरीके से निकाला गया, जिसमें हजारों की संख्या में अंबेडकर के अनुआई शामिल हुए । दूर- दराज से आए लोगों के लिए खाना- पीना का व्यवस्था कमिटी के लोगों द्वारा किया गया । वारिसलीगंज थाना पुलिस प्रशासन शोभायात्रा के दौरान मुस्तैद दिखे । एसआई रूपा कुमारी द्वारा सुरक्षा का पुख्ता इन्तेजाम रही और दलबल के साथ मुस्तैद थी।