लॉकडाउन में युवक ने की अनोखी शादी : न बारात न बैंड बाजा, सैनिटाइजर के साथ ससुराल पहुंचे दुल्हे राजा

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
बरबीघा : शेखपुरा जिले के बरबीघा प्रखंड के हनुमान गली निवासी गौरव कुमार वैश्कियार ने बुधवार को लॉकडाउन के सभी नियमों का पालन करते हुए नवादा जिले के हिसुआ में जाकर विवाह रचा कर एक मिसाल पेश की है । दरअसल वर-वधु का विवाह 25 मार्च 2020 को होना तय था परंतु कोरोना वायरस के कारण 23 तारीख से ही लॉकडाउन घोषित हो गई एवं उनके विवाह के आयोजन पर भी ताला लग गया। इन विषम परिस्थितियों में भी गौरव के परिवार ने हिम्मत नहीं हारी और शेखपुरा जिलाधिकारी इनायत खान से मिल कर सभी नियमों का पालन करने की बात पर विवाह हेतु पास निर्गत करने की गुजारिस की। जिसके बाद जिलाधिकारी के आदेश पर शेखपुरा से हिसुआ आने जाने का पास निर्गत करा दिया गया । बारात में वर समेत केवल तीन लोग निजि वाहन से हिसुआ के लिए रवाना हुए एवं वहाँ पहुँच कर कन्या के घर में ही केवल घर के सदस्यों की उपस्थिति में विवाह सम्पन्न कर वापस बरबीघा चले आए। लड़की के गले में हार डालते वक्त भी सेनिटाइजर का इस्तेमाल किया गया । साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा गया ।