लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के कुशीतरी घने जंगलों में देशी शराब के विरुद्ध सर्च अभियान जारी।

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
लक्ष्मीपुर(आशीष कुमार झा/रामरतन पाण्डेय)प्रखंड अंतर्गत लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के कुशितरी गांव के घने जंगल से पुलिस ने भारी मात्रा 100 लीटर शराब और करीब 250 टीना अर्ध निर्मित शराब और महुआ बरामद किया जिसे पुलिस ने मौके पर नष्ट कर दिया, हालांकि मौके से शराब बनाने वाले धंधेबाज भागने में सफल रहे। लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि मेरी नजर हर समय शराब माफियाओं के ऊपर है और आज कुशितरी गांव के घने जंगल में जो कि नक्सली इलाका भी माना जाता है जहां पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल के निर्देश पर लक्ष्मीपुर पुलिस की टीम ने कुशितरी गाँव मे छापामारी कर उस जगह से भारी मात्रा मे शराब लगभग 100लीटर शराब जप्त किया है और 250 टीना जावा महुआ को नष्ट कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस को देखते ही धंधेबाज घने जंगल में भागने में सफल रहे क्षेत्र में शराब की भट्टी चलाने वाले धंधेबाज के नाम के बारे में पता लगाया जा रहा है। इसके बाद उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिक दर्ज की जाएगी इस छापेमारी में एस०आई एस एन पाठक एवं बीएमपी वन के जवान एवं दर्जनों बिहार पुलिस ,चौकीदार शामिल थे।