बिहार में कोरोना को रोकना हुआ मुश्किल,बिहार में मिले 11,489 नए मरीज

बिहार
जनादेश न्यूज़ बिहार
पटना : बिहार में कोरोना महामारी का संक्रमण बड़ी तेजी से फ़ैल रहा है. राजधानी पटना में कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपाने से बाज नहीं आ रही है. बिहार सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक बिहार में कुल 11 हजार 489 नए मरीज मिले हैं. राजधानी पटना, गया, औरंगाबाद, बेगूसराय, पश्चिमी चंपारण, सीवान, मुजफ्फरपुर, भागलपुर और सारण में जबरदस्त पॉजिटिव केस मिले हैं.
गुरूवार को बिहार सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 11 हजार 489 नए मरीजों की पहचान की गई है. इसी के साथ बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या लगभग 70 हजार के करीब पहुंच गई है. सूबे में कुल सक्रीय मरीजों का आंकड़ा 69 हजार 898 हो गया है. राजधानी पटना में सर्वाधिक 2 हजार 643 नए पॉजिटिव केस सामने आये हैं.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक पिछले चौबीस घंटे में राजधानी पटना अलावा मुजफ्फरपुर, भागलपुर और सारण में जबरदस्त पॉजिटिव केस मिले हैं. मुजफ्फरपुर में 602, सारण में 441 और भागलपुर में 387 मरीज सामने आये हैं. औरंगाबाद में 498 aur बेगूसराय में 530 पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
इसके अलावा भोजपुर में 161, बक्सर में 128, पूर्वी चंपारण में 236, गया में 945, गोपालगंज में 187, जमुई में 108, जहानाबाद में 152, लखीसराय में 76, मधेपुरा में 179, मधुबनी में 179, मुंगेर में 239, मुजफ्फरपुर 602, नालंदा में 309, नवादा में 173, पूर्णिया में 354, रोहतास में 155, सहरसा में 255, समस्तीपुर में 177, सारण में 441, शेखपुरा में 151, सीवान में 285, वैशाली में 197 और पश्चिम चंपारण में 348 नए मामले सामने आये हैं.
सरकार की ओर से दिए गए आंकड़े के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में कुल 1 लाख 1 हजार 63 लोगों की जांच हुई है, जिसमें 11 हजार 489 लोग पॉजिटिव मिले हैं. बिहार में अबतक कुल 2 लाख 93 हजार 945 मरीज ठीक हो चुके हैं. जिसके कारण बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी रे ट 80.36 % है. आज इतनी बड़ी संख्या में नए केस आने के बाद सूबे में एक्टिव मरीजों की संख्या 69 हजार 868 हो गई है.
आपको बता दें कि बिहार में कोरोना जांच का आंकड़ा पहुंचा 2 करोड़ 56 लाख से ज्यादा हो गया है. पिछले 24 घंटे में 1 लाख 1 हजार 63 लोगों की जांच की गई है. बिहार में अभी तक कुल 2 करोड़ 56 लाख 42 हजार 999 जांच की जा चुकी हैं.