नवादा विधान पार्षद अशोक यादव ने किया लाइफ लाइन हॉस्पिटल का उद्घाटन

नवादा
जनादेश न्यूज़ नेटवर्क
प्रदीप कुमार के रिपोर्ट
पकरीबरावां / प्रखण्ड कार्यालय के समीप आधुनिक मेडिकल संयंत्रो से लैश लाइफ लाइन हॉस्पिटल का उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि विधान पार्षद अशोक कुमार एवं कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष मन्टन सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।उद्घाटन के अवसर पर पँहुँचे क्षेत्र के दर्जनों गणमान्य बुद्धिजीवियों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में वक्ताओं ने कहा कि पकरीबरावां जैसे ग्रामीण क्षेत्र में आधुनिक मेडिकल संयंत्रो से लैश एवं अलग -अलग रोग के विशेषज्ञों के द्वारा मरीजों का उचित इलाज एक छत के नीचे पकरीबरावां क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगा।खासकर वैसे मरीजों को इसका फायदा मिलेगा जिन्हें ऐसी सुविधाओं के लिए प्रखण्ड मुख्यालय से दूर जाना पड़ता था।वहीं हॉस्पिटल के संस्थापक सह संचालक डॉ इकबाल अहमद एवं संजय यादव ने कहा कि लाइफ लाइन हॉस्पिटल में इमरजेंसी के साथ सभी प्रकार के मरीजों का बेहतर इलाज कराना एवं उन्हें सन्तुष्ट करना ही हमारी प्राथमिकता होगी। हॉस्पिटल में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ मो0 इकबाल अहमद,डॉ सरफराज आलम जेनरल सर्जन,डॉ शहजादी फातिमा स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं दंत रोग के चिकित्सक डॉ पृथ्वी राम पांडेय की टीम के साथ कुशल नर्सिंग स्टाफ भी मौजूद रहेगी।उन्होंने कहा कि बदलते परिवेश में लोगों के रहन सहन एवं खानपान में बदलाव के कारण कई ऐसे रोग होते हैं जिन्हें ग्रामीण क्षेत्र के लोग हल्के में ले लेते हैं और बाद में उन्हें काफी परेशानी होती है।हमारा प्रयास होगा कि यहां हम बेहतर सुविधा मुहैया कराए ताकि लोगों को छोटे मोटे ऑपरेशन एवं इलाज के लिए यहां से बाहर नही जाना पड़े।मौके पर जमुई जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि गुड्डू यादव, भाजपा नेता रंजीत यादव,पूर्व जिला पार्षद मथुरा यादव, भाजपा नेता सह जिला परिषद सदस्य कौवाकोल पूर्वीअजीत यादव, राजद नेता रामबालक यादव, जिला परिषद सदस्य कौवाकोल पश्चिम नीतीश राज, एमएलसी प्रतिनिधि दिनेश यादव, उपप्रमुख कौवाकोल अनंत कुमार, जिला परिषद सदस्य पकरीबरावां पूर्वी प्रतिनिधि पंकज कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि विनोद साव,जय प्रकाश कुशवाहा, जिला परिषद सदस्य पकरीबरावां प्रतिनिधि मुकेश कुमार, कांग्रेस नेता प्रमोद यादव , उमा यादव, सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे ।