नवादा के शिक्षक यशपाल गौतम टीबीटी शिक्षक सम्मान से सम्मानित

नवादा
जनादेश न्यूज़ नेटवर्क
प्रदीप कुमार के रिपोर्ट
वारिसलीगंज प्रखण्ड मुख्यालय स्थित श्री गणेश बीके साहू इंटर विद्यालय वारिसलीगंज के वाणिज्य शिक्षक यशपाल गौतम को ए एन कॉलेज पटना में 10 सितंबर 2023 को द बिहार टीचर्स हिस्ट्री मेकर्स टी बी टी द्वारा अयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षण के साथ साथ अन्य सहगामी कार्यों में इनके उत्कृष्ट एव प्रेरणादायक कार्य के लिए राज्य स्तरीय टीवीटी शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया । ज्ञातव्य हो कि श्री गौतम ने फाइनेंशियल लिटरेसी के क्षेत्र में बहुत ही सराहनीय योगदान दिया है । इनके नेतृत्व में विद्यालय फाइनेंशियल लिटरेसी में 2014 और 2015 में देश स्तर पर नौवां स्थान पाने का गौरव हासिल कर चुका है इसके लिए श्री गौतम को वर्ष 2014 में कोलकाता और 2015 में हैदराबाद में महामहिम राजपाल द्वारा सम्मानित किया जा चुका है । बिहार करियर गाइडेंस पोर्टल जो शिक्षा विभाग द्वारा संचालित होती है के श्री गौतम राज्य स्तरीय प्रशिक्षक भी हैं नवादा जिला करियर पोर्टल में पूरे बिहार में विगत कई वर्षों से नंबर वन बनी हुई है ।इन्होंने पर्यावरण और वन्य जीव संरक्षण जागरूकता में भी बहुत ही उत्कृष्ट कार्य किया है इसके लिए इनको लगातार 3 वर्षों तक इंडियन सेंटर फॉर वाइल्डलाइफ एंड एनवायरमेंटल स्टडी इन साउथ एशिया रीजन द्वारा पर्यावरण द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है । शिक्षक यशपाल अपने विद्यालय के क्रिकेट और बैडमिंटन के कोच रहे हैं इस क्षेत्र में भी इनका बहुत अच्छा योगदान रहा है। इनका छात्र दीपक कुमार और आशुतोष शर्मा आज क्रिकेट के क्षेत्र में अच्छे मुकाम पर पहुंच चुके हैं । इनके शिक्षण मार्गदर्शन में आज कई छात्र-छात्राएं C S और C A के क्षेत्र में अपना मुकाम बना चुके हैं । श्री गौतम ने अपने इस सफलता का श्रेय अपने विद्यार्थियों , विद्यालय के तमाम सहयोगी शिक्षक शिक्षिकाओं को देते हुए विशेष तौर पर पूर्व प्राचार्य डॉक्टर गोविंद तिवारी , पूर्व प्राचार्य सुधीर कुमार राय , विद्यालय के विज्ञान शिक्षक रहे स्वर्गीय जटाशंकर पाठक को अपना प्रेरणा स्रोत मानते हुए अपनी सफलता का श्रेय दिया है । श्री यशपाल गौतम वारसलीगंज क्षेत्र को समय-समय पर गौरवान्वित करते रहे हैं। उनके इस सफलता पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका , प्रभारी प्रधान अध्यापक राम रतन प्रसाद , राकेश रोशन , प्रहलाद शर्मा , मनोज कुमार , विक्रम आनंद , मुंतज़िर आलम , जवाहर प्रसाद जवाहर , आशीष कुमार, महेंद्र प्रसाद , मोहम्मद रियाजुद्दीन , अरविंद कुमार , सुनील वर्मा , वेदव्यास प्रकाश , श्वेता सिन्हा, पूजा कुमारी , सीमा कुमारी , स्वीटी कुमारी इत्यादि के साथ-साथ क्षेत्र के बुद्धिजीवियों ने अपने शिक्षक यशपाल गौतम पर नाज करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की है।