डीएम के जनता दरबार में कई मामलों का ऑन द स्पॉट निपटारा

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखपुरा : शुक्रवार को समाहरणालय शेखपुरा स्थित मंथन सभागार में जनता के दरवार में जिला पदाधिकारी कार्यक्रम में जिला के विभिन्न पंचायतों एवं नगर निकाय की आम जनता से जिला पदाधिकारी सावन कुमार रूबरू हुए। जनता दरवार में कुल 45 मामले आयें। जिसमें ज्यादातर मामलें भूमि विवाद, बिजली बिल, रोजगार के लिए टोटो, गैरमजरूआ जमीन पर कब्जा करना, जमाबंदी, राशन कार्ड, पति-पत्नी के बीच विवाद का मामला, पेजयजल की समस्या, नया लाइसेंस बनाना, दाखिल खारिज, बिजली बिल में सुधार, मारपीट का मामला, शिक्षक नियोजन, नल-जल की समस्या, बॅटबारा, वृद्धा पेंशन, सुखाड़ क्षेत्र संबंधी, सामुदायिक भवन पर अतिक्रमण का मामला, पानी की टंकी को बदलना, अनुकम्पा, पेंशन संबंधी, पोखर अतिक्रमण, जॉब कार्ड आदि से संबंधित मामलें थे जिससे फरियादियों द्वारा जिला पदाधिकारी शेखपुरा को अवगत कराया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा फरियादियों के पास स्वयं जाकर उनकी समस्याओं को बारी-बारी से सुना गया एवं कई समस्याओं का ऑन-स्पॉट निष्पादन किया गया।आमजनता से प्राप्त शिकायतों का निष्पादन संबंधित विभाग को ससमय पूर्ण करने का निदेश भी दिया गया। जनता के दरवार में जिला पदाधिकारी कार्यक्रम में आज भूमि सुधार उप समाहर्ता बिमल कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी निशांत , प्रभारी पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा , जिला शिक्षा पदाधिकारी ओमप्रकाश सिंह, नगर कार्यपालक पदाधिकारी शेखपुरा एवं बरबीघा एवं अन्य जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारीगण आदि उपस्थित थें।