जगदीशपुर विधानसभा के पूर्व विधायक भाई दिनेश का हर गांव को पक्की सड़क से जोड़ने का है संकल्प

आरा
जनादेश न्यूज़ बिहार
आरा : जगदीशपुर विधानसभा के पूर्व विधायक भाई दिनेश ने कहा की हर गांव को पक्की सड़क से जोड़ने का मेरा सोच और संकल्प है 130 गांव को जोड़ने का लक्ष्य के साथ आगे बढ़े थे लक्ष्य पूरा भी हुआ कुछ गांव को छोड़ कर जिसे पूरा करने के लिए आज भी संकल्पित हु ,
पदयात्रा के दौरान उस सड़क से गुजरे जो सड़क निर्माण के लिए अनुशंसा किये थे लेकिन बन नही सका भी तक उसे पूरा कराने के लिए आज भी प्रयासरत हु
ज्ञानपुरा से धाजा टोला,
करन टोला के पास नदी में पुल ,
हरदिया पथ से बिमवा गांव होते हुए हरदिया पथ तक ,
नरसिंह के डेरा से हरदिया गांव तक ,
बिमवा डेरा से मथुरापुर ,
दुल्हीनगंज से नहर पार कर कौड़िया हाल्ट तक ,
बिमवा भर टोली से कौड़िया हाल्ट तक,
सुंदरा मोड़ से ढाकाकरन होते हुए शांतिनगर नहर पुल तक ,
कौरा से धाजा टोला तक ,
कौरा से कारीसाथ स्टेशन जाने वाले अधूरे पथ का निर्माण ,
मथुरापुर से घघा गांव तक ,
पवट डेरा से असुधन पथ तक ,
इचरी पथ से भड़सेरा डेरा तक ,
बिरपुरा से समौसर तक ,
पिरो से नहर होते हुए बिहिया तक ,
भोरहि टोला ,भटौली के पास नदी में पुल ,
ऐयार पथ से छपरा पुर तक सड़क ,
पिरो- बिहिया पथ से गोखुल टोला ,सनेया होते हुए तार पथ तक ,
दुल्हीनगंज आयर पथ के बरनाव से असुधन तक ,
आयर गांव से दलित वस्ति होते हुए रामकोषा तक ,
आयर से बलिगांव पथ लक्ष्मीपुर तक ,
आयर हदिया बाद पथ से भेडरी तक ,
अभी और दस सड़क है जिसे गांव से जोड़ना है ।