छह चरणों में पंचायत चुनाव कराए जाने की सम्भावना

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखपुरा : जिला में छ चरणों में पंचायत चुनाव किया जाना सम्भावित है। यह चुनाव प्रखंड वार चरणों में निष्पादित किया जाना है। सरकार ने सितम्बर और अक्तूबर के बीच यह चुनाव कराने का प्रस्ताव दिया है। इस सम्बन्ध में प्रखंडों में किसी प्रकार की असुविधा के लिए तिथि और चरण में परिवर्तन के लिए मंतव्य माँगा है। इस सम्बन्ध में जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने सभी बीडीओ से रिपोर्ट माँगा है। रिपोर्ट में चुनाव करवाने में होने वाली कठिनाई का वर्णन करने को कहा गया है। यदि बीडीओ कोई बदलाव नहीं चाहते है तो भी इस सम्बन्ध में अपना मंतव्य उपलब्ध करावे। चुनाव के तिथि में परिवर्तन का मुख्य कारण बाढ़ की स्थित के बारे में इंगित किया गया है। अधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में प्रथम चरण में घाटकुसुम्भा प्रखंड क्षेत्र के साथ साथ सदर प्रखंड के पूर्वी भाग, दूसरे चरण में शेखोपुरसराय, तीसरे चरण में चेवाडा, चौथे चरण में बरबीघा, पांचवे चरण में अरियरी और छठे चरण में सदर प्रखंड शेखपुरा के पश्चमी भाग में मतदान करवाने का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। पंचायती राज पदाधिकारी ने इस सम्बन्ध में सभी बीडीओ को बुधवार को मंतव्य प्रदान करने को कहा है। इस चुनाव में जिला पंचायती राज पदाधिकार ,उप जिला निर्वाचन पदाधिकारी होते है, जबकि बीडीओ इस चुनाव के निर्वाची पदाधिकारी होते है। इस बीच सरकार द्वारा पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू किये जाने के साथ ही जिले के ग्रामीण क्षेत्र में राजनितिक सरगर्मी बढ़ गयी है। मुखिया सहित अन्य महत्वपूर्ण पद पर किस्मत अजमाने वाले प्रत्याशी क्षेत्र में चहलकदमी बढ़ा दी है।