किराना दुकान में आग लगने से लाखों रुपये मूल्य की सम्पत्ति जल कर राख, मकर सक्रांति को लेकर बिक्री के लिए रखे गए दुग्ध सामाग्री स्वाहा

नवादा
 जनादेश न्यूज़ नेटवर्क
वारिसलीगंज (नवादा): वारिसलीगंज नगर परिषद क्षेत्र के वारिसलीगंज नेपुरा_ कतरडीह मार्ग पर सिमरी बीघा गांव में एक किराने की दुकान में मध्य रात्रि में लगी आग से लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति जल कर स्वाहा हो गयी।दुकान मालिक विनोद सिंह ने बताया कि मकर सक्रांति को लेकर दुकान में दुग्ध सामाग्री बिक्री के लिए संग्रह किया गया था।आग लगने से जहाँ दुकान में रखे किराना सामग्री जलकर खाक हो गयी। वही दही,घी, मक्खन सहित अन्य दुग्ध सामग्री भी स्वाहा हो गयी।पीड़ित ने बताया सुबह पांच बजे दुकान खोलने के लिए आया तो देखा कि दुकान में रखा सामान जला हुआ है।उन्होंने बताया कि रात्रि के वजह से आग लगने का पता नही चल सका।दुकान का अधिकांशतः सामग्री जल कर स्वाहा हो गयी।साथ ही साथ दुकान में रखा दो बड़ा फ्रीजर एवं एक फ्रिज तथा दो बाइक भी जल कर खाक हो गयी। पीड़ित के अनुसार अज्ञात लोगों के द्वारा दुकान में जान बूझ कर आग लगाया गया है।आग लगने की सूचना स्थानीय पुलिस को भी दी गयी है। पुलिस अपने स्तर से तहकीकात में जुट गई है।