एसडीओ ने की वैक्सीनेशन कार्यों की समीक्षा

नवादा
जनादेश न्यूज़ नवादा
रजौली : एसडीओ चंद्रशेखर आजाद ने शनिवार की शाम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रजौली में समीक्षा बैठक कर रजौली प्रखंड में चल रहे वैक्सिनेशन कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में बीडीओ प्रेम सागर मिश्र, सीओ अनिल कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बी एन चौधरी, शिक्षा विभाग, नवादा के डीपीओ मो जमाल, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दिगंबर ठाकुर व हेल्थ मैनेजर सुदर्शन कुमार सिंह आदि उपस्थित हुए।
समीक्षा बैठक के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बी एन चौधरी ने एसडीओ को जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को रजौली प्रखंड में 359 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया है। जिसमें 292 लोगों को फर्स्ट डोज व 67 लोगों को सेकंड डोज की वैक्सीन दी गई है। बैठक के दौरान एसडीओ ने उपस्थित पदाधिकारियों से कहा कि वे लोग क्षेत्रों में अपने स्तर से क्षेत्रों में अधिक से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन लेने के प्रति प्रेरित करें। एसडीओ ने कहा कि 18 वर्ष से उपर के लोगों की पहले केवल पीएचसी स्तर पर वैक्सीनेशन हुआ करती थी। लेकिन अब प्रखंड के पंचायतों तक लोगों के वैक्सिनेशन के लिए टीम काम कर रही है। प्रत्येक दिन पंचायत क्षेत्रों में जाकर 18 वर्ष से उपर के सभी लोगों को कोरोना का वैक्सीन देना है। इसलिए वे लोग वैक्सिनेशन की दर को बढ़ाने के लिए लोगों को प्रेरित करें ताकि लोग जागरूक होकर कोरोना की वैक्सीन लें और कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से बच सकें। एसडीओ ने बताया कि शनिवार को रजौली अनुमंडल में 2486 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी गई है।
रजौली से पंकज कुमार आर्य की रिपोर्ट