आंगनबाड़ी सहायिका के चयन में अनियमितता का लगाया आरोप

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
गिद्धौर( अजित कुमार यादव) : प्रखंड के अंतर्गत पतसंडा पंचायत के वार्ड नंबर 6 निवासी इंदु देवी ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को डाक के माध्यम से एक आवेदन देकर आंगनबाड़ी सहायिका के चयन में अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है। सीडीपीओ को दिए आवेदन में कहा गया है कि उक्त वार्ड में आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका पर सहायिका चयन में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया। पत्र के माध्यम से कहा कि बीते 6 मार्च 
21 को महिला पर्यवेक्षिका प्रीति सिंह ने बिना सूचना एवं वगैर मेघा सूची के आंगनबाड़ी सहायिका चयन बैठक का आयोजन किया गया। वहीं ग्रामीणों की सूचना पर 1 घंटे के बाद चयन स्थल पर पहुंचते ही मुझसे पंजी पर हस्ताक्षर कराते हुए कहा कि माजदा खातून का चयन अधिक अंक होने पर सहायिका पद पर कर दिया गया एवं उसे चयन पत्र निर्गत कर दिया गया। जबकि उसका मेघा अंक कम एवं जाली है। आवेदिका ने पूरे चयन प्रक्रिया की गंभीरता से जांच करते हुए चयन रद्द कर नए सिरे से बहाली की प्रक्रिया शुरू करने की गुहार लगाई है।