अब हाईटेक बसों में सफ़र कर सकेंगे पटनावासी 24 जुलाई से राजधानी में शुरु हो रही है CNG बस सेवा।

पटना
जनादेश न्यूज़ बिहार
पटना के लोगों को जल्द ही एक और सौगात मिलने वाली हैं. राजधानी की सड़कों पर जल्द ही सीएनजी बसें चलने वाली हैं. 50 सीएनजी बसों को अगले कुछ दिनों में सड़कों पर उतार दिया जाएगा. इतनी संख्या में सीएनजी बसों के उतरने से वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर से पटना की शहरी आबादी को राहत मिल सकेगी. फिलहाल, बीरचंद पटेल पथ स्थित सुल्तान पैलेस में सीएनजी बसों में सुरक्षा उपकरण लगाए जा रहे हैं. ये सभी 50 सीएनजी बसें पटना के सभी रूटों पर चलेंगी. जिससे 20 हजार लोग रोजाना सीएनजी बसों के जरिए पटना में एक जगह से दूसरी जगह तक पहुंचेंगे।
ये बस गांधी मैदान,बिस्कोमान भवन से दानापुर,बिहटा तक चलेगी. इसके अलावा गांधी मैदान ,बिस्कोमान भवन से ही पटना सिटी,कंगन घाट,टैंट सिटी तक भी इनका परिवहन होगा. इस दौरान बसों का किराया 5 रूपए से 40 रूपए तक होगा. ये सीएनजी बसें सीसीटीवी कैमरे,पैनिक बटन सहित दूसरी सुविधाओं से लैस होगी. सिर्फ 20 डीजल से चलने वाली सिटी बसों को सीएनजी में बदला गया है. पटना में करीब 80 हजार लोग सिटी बसों का इस्तेमाल करते हैं. वहीं, अब करीब 20 हज़ार लोग सफर करेंगे.