बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का असर धरातल पर नहीं, अस्पताल परिसर में मिली नवजात शिशु/ बेटी।

मुंगेर

जनादेश न्यूज़ मुंगेर 

मुंगेर हवेली खड़गपुर (प्रशांत कुमार)
शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वाली खड़गपुर में अज्ञात परिवार ने एक नवजात शिशु को लावारिस हालत में छोड़कर चले जाने का मामला प्रकाश में आया है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अखिलेश प्रसाद द्वारा सीसीटीवी कैमरे की खंगालने की बात की जा रही है।बताते चलें कि शुक्रवार की दोपहर जब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वाली खड़गपुर में आवागमन लोगों का अधिक था, तभी किसी अज्ञात परिवार ने अपने नवजात शिशु लड़की को लावारिस हालत में छोड़कर चले गए। प्राथमिक स्वास्थ केंद्र हवेली खड़गपुर की आशा एवं चिकित्सकों ने बताया कि यह नवजात शिशु लड़की है और किसी ने इसे जानबूझकर अस्पताल परिषद में छोड़ा है। जब इस बात की जानकारी चिकित्सक एवं कार्यरत अस्पताल कर्मियों एवं अस्पताल में आने वाले लोगों को हुई तो यह बात आग की तरह पूरे शहर में फैल गई।इससे साफ जाहिर होता है कि समाज में आज भी बेटियों के प्रति लोगों की निगाहें कैसी है। लोग आज भी बेटियों को अपनाने को तैयार नहीं है। इससे साफ तौर पर पता चलता है कि सरकार द्वारा बेटियों के प्रति चलाई जाने वाली योजनाएं कहां तक सफल होगी। समाज के कुछ ऐसे ही लोग अपनी बेटी को बोझ एवं अभिशाप मानते हैं।