देश भर से आए कैडेट पैदल घूम घूम कर करेंगे नालंदा और गया का अवलोकन : कर्नल अजय

नालंदा राजगीर
जनादेश न्यूज़ नालंदा
38 बिहार बटालियन एनसीसी बिहार शरीफ द्वारा आयोजित ऑल इंडिया ट्रैकिंग कैंप राजगीर नालंदा में आज से शुरू हो गया भारत के विभिन्न राज्यों से आए कैडेटों को राजगीर ट्रैकिंग कैंप में आने के लिए कैंप कमांडेंट कर्नल अजय कुमार झा ने बधाई दी एवं शुभकामनाएं दिया ट्रैकिंग कैंप को राजगीर के विधायक रवि ज्योति कुमार कैंप कमांडेंट कर्नल अजय कुमार झा डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल जगमोहन सिंह ने भी संबोधित किया कैट को संबोधित करते हुए कैंप कमांडेंट कर्नल अजय कुमार झा ने बताया कि देश के करीब 13 राज्यों से कुल मिलाकर 500 कैरेट भाग लेंगे ट्रैकिंग कैंप का उद्देश्य के बारे में विस्तार से बताते हुए उन्होंने कहा कि कैडेटों में सहासिक नेतृत्व क्षमता सहनशक्ति आत्मविश्वास राष्ट्रभक्ति टीम भावना को विकसित करना है. साथ ही साथ नालंदा और राजगीर के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व के बारे में भी विस्तार से जानकारी देना है लगभग प्रत्येक दिन 15 किलोमीटर का भ्रमण कर पावापुरी राजगीर वेणु वन विरायतन घोड़ा कटोरा विश्व शांति स्तूप गरम झरने का कुंड पंच पहाड़ी गया के ऑफिसर ट्रेनिंग अकैडमी महाबोधि मंदिर आदि का भ्रमण करेंगे साथ ही साथ विभिन्न राज्यों से आए हुए कैडेट अपनी रहन-सहन वेशभूषा भाषा संस्कृति का आदान-प्रदान भी करेंगे राजगीर विधायक रवि ज्योति कुमार ने कहा कि मैं पहले खाकी पहनता था. और आज खादी पहनता हूं लेकिन देश निर्माण में खाकी की अहम भूमिका होती है एनसीसी सेना की एक लघु इकाई मानी जाती है. विकट परिस्थिति में एनसीसी कैडेट हर मोर्चे पर नजर आते हैं एनसीसी परेड भारत के भविष्य हैं . कड़ी मेहनत व अनुशासन की बदौलत असंभव कार्य को भी संभव बना देते हैं इस मौके पर राजस्थान पश्चिम बंगाल सिक्किम उत्तर पूर्व के साथ तो राज्य उड़ीसा बिहार और झारखंड से आए हुए एनसीसी पदाधिकारी भारतीय सेना के भिन्न-भिन्न के पदाधिकारी सुबेदार मेजर बाबूलाल मल्ही लेफ्टिनेंट राकेश रंजन पांडे शशिकांत कुमार टोनी शशि कुमार उमाशंकर राकेश सचिन कुमार गोपाल कुमार रवि कुमार बलवीर कुमार वरुण कुमार आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे