अशोक यादव हत्याकांड में पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए एक नामजद आरोपी को किया गिरफ्तार।

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई 
जमुई (ब्यूरो अजीत कुमार/धीरज कुमार सिंह ) : जमुई एसपी डॉ एनामुल हक मेंगनु के निर्देश पर एसडीपीओ रामपुकार सिंह के नेतृत्व में गठित एसआईटी टीम और मलयपुर पुलिस ने देवाचक हॉल्ट की घेराबंदी कर बरियारपुर पंचायत के करमन निवासी अशोक हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त अजीत यादव उर्फ फोकन यादव पिता स्वर्गीय चंद्रिका यादव को गिरफ्तार कर लिया । बताते चलें कि बीते 9 नवंबर की सुबह शौच जाने के क्रम में करमन निवासी अशोक यादव की हत्या गोली मारकर कर दी गई थी। इस घटना के बाद मृतक अशोक यादव के भाई मनोज यादव के द्वारा सात लोगों को नामजद कर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी। इस काण्ड के नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करना किसी चुनौती से कम नहीं थी। लेकिन पुलिस ने इस चुनौती को सीरियसली लेते हुए इसके मुख्य आरोपी को अपने शिकंजे में ले लिया है। इस संबंध में संपर्क साधने पर मलयुपर थाना के नये थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अजीत यादव को गिरफ्तार किया है। बाकी बचे आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा। लेकिन पुलिस की इस कार्रवाई ने सिद्ध कर दिया कि पुलिस यदि अपने एक्शन मोड में हो तो उसके लिए कोई भी कार्य नामुमकिन नहीं है।